अतिक्रमण की चपेट में शिकारपुर नगर पैदल चलना हुआ मुश्किल

अतिक्रमण नगर के लिए नासूर बनता जा रहा है जाम के झाम से सभी हलकान है नगर के मैन बाजार,बड़ा बाजार,छोटा बाजार,इमली बाजार,पैठ चौराहा,चेनपुरा चौराहा,खुर्जा अड्डा, पर पूरी तरह से अतिक्रमण हावी है बाजार में पैदल चलना भी दूभर हैं जितना सामान दुकान के अन्दर होता है उतना ही सामान सड़क पर होता है परेशान लोगों ने प्रशासन से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग की है नगर के लगभग सभी बाजारों का अतिक्रमण का बुरा हाल है व्यापारियों ने दुकान के बाहर ही दुकानें सजा रखी है नाली और फुटपाथ पर भी उनका कब्जा हैं बड़ा बाजार,छोटा बाजार,इमली बाजार,पैठ चौराहा,जहाँगीराबाद चुंगी,चेनपुरा चौराहा,खुर्जा अड्डा, आदि में पैदल चलना भी दूभर है प्रशासन कई बार नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानों के बाहर रखा सामान हटवा चुका हैं लेकिन दुकानदार अगले दिन फिर अतिक्रमण कर लेते हैं।