केरल के जिला पालघाट के वालायार गाँव की दलित बेटियों की बलात्कार एवं उनकी क्रूरता के साथ हत्या की मार्मिक घटना से आहत आज दिनांक 18 नवम्बर को अनेकों विशिष्ट सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों से मिलकर चर्चा किया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के दलित प्रतिनिधियों के साथ वालायार की बेटियों को न्याय दिलाने के संदर्भ में लंबी वार्ता हुयी।
भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने सीपीएम् सरकार के दलित विरोधी चेहरा का विस्तृत साक्ष्यों मेरे संमुख रखा। बर्तमान सीपीएम् सरकार के केवल तीन वर्ष के कार्यकाल में 750 से अधिक दलित महिलाओं के साथ बलात्कार और 34 दलितों के हत्या में एक आरोपी को सजा कौन कहे, उन्हे गिरफ्तार तक नहीं किया गया।
दोपहर में एक दलित गाँव में भोजन किया एवं गाँव के भ्रमण के उपरांत वही भाजपा महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा एवं जनजाति मोर्चा की ओर से वालायार की बेटियों को न्याय दिलाने हेतु सीबीआई जांच संबंधित मांग को लेकर केंद्रीय एवं राज्य सरकार को पोस्ट कार्ड्स भेजने के एक अभियान का उद्घाटन किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं का परिश्रम एक दिन अवश्य रंग लाएगा। एक दिन केरल सीपीएम् एवं कांग्रेस की काली छाया से अवश्य मुक्त होगा।
सादर,
*डॉ विजय सोनकर शास्त्री*
पूर्व सांसद (लोकसभा)
राष्ट्रीय प्रवक्ता
*भारतीय जनता पार्टी*